Breaking News

यूपी में सक्रिय कोरोना मरीजो की संख्या 1763,डिस्चार्ज हुए 2636, कुल सामने आए मामले 4511 : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य



लखनऊ :
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

अभी तक सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1763 है

डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 2636 है

अब तक कुल 4511 मामले सामने आए हैं 

कल 6247 सैंपल टेस्ट किए गए कल 512 पूल लगाए गए जिसमें से 46 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं 

सर्विलेंस का काम लगातार चल रहा है

अब तक 65,05,876 घरों का सर्वेक्षण किया गया है

जिसमें 3,23,09,498 लोगों का सर्वेक्षण हुआ है