Breaking News

कोविड 19 के संक्रमण से बचाव,जागरूकता, रमजान के मद्देनजर व लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिये नगरा पुलिस का फ्लैग मार्च

 कोविड 19 के संक्रमण से बचाव,जागरूकता, रमजान के मद्देनजर व लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिये नगरा पुलिस का फ्लैग मार्च
संतोष द्विवेदी 


नगरा बलिया 14 मई 2020 ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश व्यापी लॉक डाउन - 3 के 11 वें दिन गुरुवार को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव,जागरूकता, रमजान के मद्देनजर व लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे बाजार में भ्रमण किया।फ्लैग मार्च थाना से आरम्भ होकर कूजदा मुहल्ला, कस्बा, घोसी मार्ग, बेल्थरा रोड मार्ग व सिकंदरपुर मार्ग होते हुए पुनः थाने पर पहुंचा। रूट मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने बाजारवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मुंह पर मास्क या गमछा लगाने के साथ सेनेटाइजर का उपयोग करने व बार बार हाथ धोने की सलाह दी।साथ ही बेवजह घरों से बाहर न निकलने, लॉक डाउन के नियमों के पालन करने की अपील किया।रूट मार्च में कस्बा इंचार्ज मायापति पांडेय, एसआई अखिलेश नारायण सिंह, संतोष कुमार, मिथिलेश सिंह चंदेल, राजेश कुमार सिंह, अमित पटेल, राजू यादव, कविता चौहान, निधि शुक्ला, निकुंभला सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।