Breaking News

नईदिल्ली : कोरोना वॉरियर्स को सेना ने किया सलाम,कल कोविड-19 अस्पतालों पर फूल बरसाएगी वायुसेना

नईदिल्ली : कोरोना वॉरियर्स को सेना ने किया सलाम,कल कोविड-19 अस्पतालों पर फूल बरसाएगी वायुसेना
ए कुमार

नईदिल्ली 2 मई 2020 ।।
सेना कोरोना अस्पतालों के पास देगी बैंड परफॉरमेंस

देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज, AIIMS ऋषिकेश , लखनऊ में KGMU और PGI के कोरोना फाइटर्स के सम्मान में पुष्पवर्षा करेगी ,इन पर फूल बरसाएगी वायुसेना

सेना ने खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर दूसरों की रक्षा करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है। आर्मी ने ट्विटर पर एक वीडियोपोस्ट करते हुए लिखा किकोरोना वॉरियर्स को भारत सलाम करता है। उन पर देश को गर्व है। कोरोना को हराने में जुटे सभी देशवासियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को हमारा सलाम। शुक्रिया कोरोना वॉरियर्स।

वहीं, दूसरी ओर रविवार 3 मई को देश कीतीनों सेनाएंअपने-अपने तरह सेकोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट करेंगी। सुखोई-30, मिग-29, जगुवारजैसे फाइटर एयरक्राफ्ट हवा में सुबह 10 बजे सेकरतब दिखाएंगे। इस खूबसूरत नजारे को लोग अपने घरों की छत से देख सकेंगे।

इसके अलावा भारतीय सेना लगभग हर जिले में कोरोना अस्पतालों के पास बैंड परफॉरमेंस करेगी और भारतीय नौसेना अपनी जान पर केलकर दूसरों की जान बचाने में लगे ऐसे लोगों के सम्मान में अपने जंगी जहाज रोशन करेगी। जनरल रावत ने शुक्रवार को कहा था कि तीनों सेनाएं देश के साथ मजबूती से खड़ी हैं। हम हर कोरोना वॉरियर के साथ हैं। हम यह लड़ाई जीतेंगे, तो यह हर नागरिक के अनुशासन और सब्र का नतीजा होगी।

इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद कहने का अलग तरीका निकाला है। तीन मई को वायुसेना दो फ्लाई पास्ट करेगी। सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने शुक्रवार को बताया था कि इस पास्ट के दौरान कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाए जाएंगे।


                विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098