Breaking News

रेलवे ने जारी की 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची




नईदिल्ली ।।
रेलवे ने 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची को बुधवार की देर रात को जारी कर दी है । इस सूची में जन शताब्दी ,दुरंतो और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है ।
  चलने वाली ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है --



 एक जून से चलने वाली ट्रेनों की बुकिंग गुरुवार सुबह 10 बजे से IRCTC वेबसाइट/एप्प पर होगी। सिर्फ कन्फर्म टिकट पर यात्रा और स्टेशन पर प्रवेश। वेटिंग टिकट बुक होंगे। 30 दिन पहले तक की बुकिंग। यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग जरूरी।