दुखद मेरठ में चिकित्सक की कोरोना से हुई पहली मौत,कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 20
मेरठ ।। दुखद मेरठ में चिकित्सक की कोरोना से मौत हो गयी है । मेरठ में कोरोना से यह 20वीं मौत हुई है । वैशाली कॉलोनी के सीनियर फिजीशियन डॉ. एनके चांदना की मेरठ मेडिकल कॉलेज में पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई है ।
मेरठ में कोरोना से किसी डॉक्टर की मौत का ये पहला मामला है। हालांकि बिजनोर के एक चिकित्सक की इलाज के दौरान मेरठ में मृत्यु हो गई थी ।
रिपोर्ट ए कुमार