बलिया में आज भी आये कोरोना संदिग्धों के 26 सैम्पलों के नतीजे निगेटिव, बलिया जिला अस्पताल में मरे वृद्ध का भी सेम्पल आया निगेटिव,जयपुरिया में क्वारंटिनो का रिजल्ट आना बाकी
बलिया में आज भी आये कोरोना संदिग्धों के 26 सैम्पलों के नतीजे निगेटिव, बलिया जिला अस्पताल में मरे वृद्ध का भी सेम्पल आया निगेटिव,जयपुरिया में क्वारंटिनो का रिजल्ट आना बाकी
बलिया 9 मई 2020 ।। एक तरफ जहां जांच के लिये भेजे गये सैम्पलों में से 26 के सेम्पल निगेटिव आये है जिसमे 6 मई को जिला अस्पताल में गुजरात से आये वृद्ध का भी सेम्पल शामिल है । अब इस वृद्ध का पोस्टमार्टम किया जाएगा । वही दूसरी तरफ गुजरात से 6 मई को ही आये 68 व्यक्तियो में कोरोना जैसे लक्षण मिलने के बाद जिनको संदिग्ध मानते हुए जयपुरिया स्कूल में क्वारंटीन किया गया है , का रिजल्ट आना बाकी है ।
बता दे कि कल तक भेजे गये कुल 626 सैम्पलों में से 553 के रिजल्ट निगेटिव आये है और 73 के रिजल्ट अभी प्रक्रियाधीन है ।
बलिया 9 मई 2020 ।। एक तरफ जहां जांच के लिये भेजे गये सैम्पलों में से 26 के सेम्पल निगेटिव आये है जिसमे 6 मई को जिला अस्पताल में गुजरात से आये वृद्ध का भी सेम्पल शामिल है । अब इस वृद्ध का पोस्टमार्टम किया जाएगा । वही दूसरी तरफ गुजरात से 6 मई को ही आये 68 व्यक्तियो में कोरोना जैसे लक्षण मिलने के बाद जिनको संदिग्ध मानते हुए जयपुरिया स्कूल में क्वारंटीन किया गया है , का रिजल्ट आना बाकी है ।
बता दे कि कल तक भेजे गये कुल 626 सैम्पलों में से 553 के रिजल्ट निगेटिव आये है और 73 के रिजल्ट अभी प्रक्रियाधीन है ।