Breaking News

लखनऊ : यूपी में अबतक 2766 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से 1152 तब्लीगी जमात व उसके संपर्क में आने वाले लोग


लखनऊ : यूपी में अबतक 2766 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से 1152 तब्लीगी जमात व उसके संपर्क में आने वाले लोग
ए कुमार

लखनऊ 4 मई 2020 ।।
उत्तर प्रदेश में अब तक 2766 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले

तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1152 हुई
यूपी में आज 121 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले...
यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1914 हुई

यूपी में 802 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

अब तक आगरा 628, लखनऊ 226, गाजियाबाद 94, नोएडा 180, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 266, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 116, वाराणसी 64, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 17, मेरठ 139, बरेली 10, बुलंदशहर 55, बस्ती 32, हापुड़ 44, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 158, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 11, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 7, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 12, बाराबंकी 2, कौशांबी 2,  बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 10, मथुरा 31, बदायूं 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर 24,  अमरोहा 32, भदोही में 2, कासगंज 3, इटावा 6, संभल 21, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 26, मैनपुरी 7, गोंडा 3, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 42, श्रावस्ती 7, बहराइच 15, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 5, झांसी 9, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 4, देवरिया 2, महोबा 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले

 यूपी में अबतक 64 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले 

यूपी में अब तक 33974 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले

अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच

10970 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया

यूपी में अब तक कोरोना से 50 मरीजों की मौत

यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 7, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 2, आगरा में 14, कानपुर 5,  अलीगढ़ में 1, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा  1 गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1 मरीजों की मौत

यूपी में आज 121 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले...


                                          विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098