Breaking News

लाॅकडाउन-3: सीतापुर में 17 मई तक कोई बदलाव नहीं,नही खुलेगी शराब की दुकान

लाॅकडाउन-3: सीतापुर में 17 मई तक कोई बदलाव नहीं,नही खुलेगी शराब की दुकान

सीतापुर 3 मई 2020 ।।
नहीं खुलेंगी शराब, पान, सैलून, स्टेशनरी, इलेक्ट्राॅनिक, मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें

साइकिल रिक्शा, ई-रिक्शा सहित सभी सवारी ढोने वाले वाहन भी प्रतिबंधित

राज्य सरकार की गाईडलाइन से इतर है सीतापुर प्रशासन का फैसला

*जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डीएम, एसपी ने लिया निर्णय*

*रियायत के नाम पर गली मोहल्लों के भीतर सब्जी दूध किराना की दुकानें शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति*

*मुख्य बाजार में किसी तरह की कोई दुकानें नहीं खोली जाएंगी*

रेड जोन से हाल ही में ऑरेंज जोन में शामिल हुआ है सीतापुर

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लिए हैं फैसले।



विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098