अमेरिका के एक चोट से चीन के डूबे 30 लाख करोड़, जाने कैसे
न्यूयार्क ।। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना की चोट खाने के बाद चीन को इसके लिये चोट देने की शुरुआत कर दिया है । श्री ट्रैम्प ने एक बड़े एक्शन में 1 ही झटके में चीन के 30 लाख करोड़ को ख़त्म कर दिया है । सीनेट में बिल पास कर अमेरिका ने चीन की 800 कंपनियों को अमेरिका में बैन किया है ।
अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों ने चीन के खिलाफ इस प्रस्ताव को पास कर दिया है । प्रस्ताव पास होने के बाद अमेरिका में चीन की कुल 800 कंपनियों को अमेरिकी शेयर बाज़ार में बैन कर दिया गया ।
अमेरिका का शेयर बाज़ार दुनिया का सबसे बड़ा आर्थिक बाज़ार है, और इस बाज़ार में चीन की 800 कम्पनियाँ लिस्टेड थी, अब इन सभी 800 कंपनियों को डी-लिस्ट करवाया जायेगा, यानि अब ये 800 चीनी कम्पनियाँ अमेरिका से फंड्स नहीं ले सकेंगी ।
वैल्यूएशन के आधार पर चीन को 30 लाख करोड़ भारतीय रुपए के बराबर का थप्पड़ पड़ा है, एक ही झटके में चीन को मिलने वाला लगभग 30 लाख करोड़ रुपए रुक गया है, इन चीनी कंपनियों में अलीबाबा, बैडू जैसे कम्पनियाँ भी शामिल है ।