लाॅक डाउन 3.0 का आगाज और बेतहाशा भीड़ उल्लंघन करता देह दूरी, ऊपर बेवड़ों का जश्न सोमरस के संग.....
लाॅक डाउन 3.0 का आगाज और बेतहाशा भीड़ उल्लंघन करता देह दूरी, ऊपर बेवड़ों का जश्न सोमरस के संग.....
अमिट भूख लत से मजबूर क्या विश्व ने नहीं सुना भारत का हाला?
इसी को दृष्टिगत एक रचना जो साहित्यिक विधा और धारा पर आधारित है निर्भय जी द्वारा रचित ! .... समर्पित करता हूँ।
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया 6 मई 2020 ।।
*🥂🍷मयकशी 🥃🥂*
कपकपाते लफ़्ज़ बेदम से लड़खड़ाते पाँव........
जग उठी अरमान लत, इज्जत लगी दांव तब शान, ।
इज्जत की इज्जत में, के लिए पिरोया था जब आन ।।
कपकपाते लफ़्ज़, बेदम से लड़खड़ाते पाँव तन ।
रक्त सी आँखें निशा में, तिमिर चीर अरुणिमा सी ,
स्याह रातों में डूबी, जज़्बातें दोऊ धवल नयन ।।
आसव मात्र आशय मयकशी, छलक गया मय नेह ।
क्षीण अक्ल धर्म मय दौलत गई, हाला उठी अब गेह ।।
तंग जंग हार निकली आह! बेबसी की, बात आई देह ।।
दिन प्रति झूमते, रहते लगाते मधु ये निर्भय ।
लाँघ सीमाएं तोड़ बंदिशें, सूखा नजर का जलाजल ।।
प्रश्न में डूबी तब शहदी, ये बन गया कैसे हलाहल ।।
अमिट भूख की मय धरा, प्यास सिंधु नहीं सोमरस ।
त्याज्य अरु त्याग के, उधेड़-बुन में जीता ये मयकश। ।
निर्भय नारायण सिंह
शिक्षक
बलिया
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
अमिट भूख लत से मजबूर क्या विश्व ने नहीं सुना भारत का हाला?
इसी को दृष्टिगत एक रचना जो साहित्यिक विधा और धारा पर आधारित है निर्भय जी द्वारा रचित ! .... समर्पित करता हूँ।
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया 6 मई 2020 ।।
*🥂🍷मयकशी 🥃🥂*
कपकपाते लफ़्ज़ बेदम से लड़खड़ाते पाँव........
जग उठी अरमान लत, इज्जत लगी दांव तब शान, ।
इज्जत की इज्जत में, के लिए पिरोया था जब आन ।।
कपकपाते लफ़्ज़, बेदम से लड़खड़ाते पाँव तन ।
रक्त सी आँखें निशा में, तिमिर चीर अरुणिमा सी ,
स्याह रातों में डूबी, जज़्बातें दोऊ धवल नयन ।।
आसव मात्र आशय मयकशी, छलक गया मय नेह ।
क्षीण अक्ल धर्म मय दौलत गई, हाला उठी अब गेह ।।
तंग जंग हार निकली आह! बेबसी की, बात आई देह ।।
दिन प्रति झूमते, रहते लगाते मधु ये निर्भय ।
लाँघ सीमाएं तोड़ बंदिशें, सूखा नजर का जलाजल ।।
प्रश्न में डूबी तब शहदी, ये बन गया कैसे हलाहल ।।
अमिट भूख की मय धरा, प्यास सिंधु नहीं सोमरस ।
त्याज्य अरु त्याग के, उधेड़-बुन में जीता ये मयकश। ।
निर्भय नारायण सिंह
शिक्षक
बलिया
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098