आगरा से बड़ी खबर : सेंट्रल जेल के बाद अब जिला जेल में भी 3 कैदी आये कोरोना पॉजिटिव
आगरा ।।
सेंट्रल जेल के बाद अब जिला जेल में भी 3 कैदी आये कोरोना पॉजिटिव
जिला जेल में पहले भी कोरोना संक्रमित एक कैदी की हो चुकी है मौत,
जेल स्टाफ और कैदी सहित 09 लोगों के भेजे गए थे सैम्पल,
03 क़ैदियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद संपर्क में आने वाले लगभग 25 कैदियों को किया गया जेल में ही किया क्वारन्टीन।
रिपोर्ट ए कुमार