Breaking News

नगरा बलिया : लॉक डाउन -3 की पूर्व संध्या पर सीओ के नेतृत्व में जाने क्यों निकला फ्लैग मार्च ?

 नगरा बलिया : लॉक डाउन -3 की पूर्व संध्या पर सीओ के नेतृत्व में जाने क्यों निकला फ्लैग मार्च ?
संतोष द्विवेदी


नगरा बलिया 3 मई 2020 ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश व्यापी लॉक डाउन - 2 के अंतिम दिन रविवार को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव,जागरूकता, रमजान के मद्देनजर व लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने हेतु क्षेत्राधिकारी रसड़ा केपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान सभी पुलिस कर्मी ग्लब्स,प्रोटेक्ट हेलमेट व दंगा निवारण उपकरण से लैस थे।फ्लैग मार्च थाना से आरम्भ होकर घोसी मार्ग, बेल्थरा रोड मार्ग व सिकंदरपुर मार्ग होते हुए पुनः थाने पर पहुंचा। रूट मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने बाजारवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मुंह पर मास्क या गमछा लगाने के साथ सेनेटाइजर का उपयोग करने व बार बार हाथ धोने की सलाह दी।



साथ ही बेवजह घरों से बाहर न निकलने, लॉक डाउन के नियमों के पालन करने की अपील किया। पुलिस द्वारा रूट मार्च किए जाने से बाजार वासियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। रूट मार्च में कस्बा इंचार्ज माया पति पांडेय, एसआई अखिलेश नारायण सिंह, रामाश्रय यादव, अखिलेश सिंह, संतोष कुमार, मिथिलेश सिंह चंदेल, नंदलाल यादव,राजेश कुमार सिंह, अमित पटेल, राजू यादव, निकुंभला,कविता चौहान, निधि शुक्ला सहित काफी संख्या में थाने व डॉयल 112 के पुलिसकर्मी शामिल रहे।

विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098