तालाब में डूबने से 4 वर्षीय अबोध की हुई मौत,घर मे पसरा मातम
बलिया एक्सप्रेस |
सिकन्दरपुर(बलिया) 15 मई 2020 ।। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मुडीयापुर मुहल्ले में गुरुवार की शाम 4 वर्षीय बालक की तालाब में डूब कर मौत हो गई है।पोखरा से निकाल कर लोग जैसे ही शव उसके घर ले गए परिवार वालों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कस्बा के मुड़ियापुर मोहल्ला में शमशेर शाह के यहां ननिहाल में आया 4 वर्षीय बालक रिजवान पुत्र महबूब गुरुवार की शाम खेलते खेलते घर के बगल में स्थित तालाब के समीप पहुंच गया।इस दौरान वह गहरे पानी में जा कर डूब गया।
परिजन जब उसे ढूंढते ढूंढते तालाब के पास पहुंचे तो वह डूब रहा था। परिजन लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर वापस घर चले आए।
जैसे ही बालक का शव घर पहुंचा उस की मां दहाड़े मार कर यह कहते हुए रोने लगी के काश मै लाक डाउन में नहीं फसी रहती तो मेरा बच्चा नहीं मरता । उस के परिजनों की रुलाई देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी।
रिपोर्ट- सुनील शर्मा
रिपोर्ट- सुनील शर्मा