Breaking News

गाय को बचाने में कार खड़ी ट्रक से टकरायी, 4 लोग घायल,दो बलिया रेफर






नगरा बलिया।। नगरा सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर नरही गाव के समीप गाय को बचाने के चक्कर में कार खड़ी ट्रक से भीड़ गयी,जिसमें कार सवार 4 लोग घायल हो गये । घायलों में जौनपुर में कार्यरत शिक्षक ,इनका पुत्र, पत्नी और इनके मित्र अधिवक्ता है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुच गई। शिक्षक और अधिवक्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
      सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिवानकला निवासी अमिताभ कुमार वर्मा जौनपुर जिले में शिक्षक है। छुट्टी में अपनी पत्नी सरोज देवी, पुत्र अनिमेष वर्मा को छोड़ने के लिए अपने मित्र अधिवक्ता चंद्रप्रकाश सिंह संग कार से मंगलवार को अपने घर आ रहे थे। गाड़ी से नगरा थाना क्षेत्र के नगरा सिकंदरपुर मार्ग पर नरही गांव के समीप ही पहुचे थे कि सामने से अचानक गाय आ गयी। गाय को बचाने के चक्कर में कार पहले से खड़ी ट्रक में भीड़ गयी। जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए। लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना दी लेकिन कुछ देर तक एम्बुलेंस न आने पर ग्रामीणों ने प्राइवेट पिकअप से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुँचाया। घायलों में शिक्षक और अधिवक्ता बुरी तरह जख्मी थे। जिन्हें चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

रिपोर्ट संतोष द्विवेदी