सीएचसी रेवती (बलिया)पर हुई 5 संदिग्धों की सेम्पलिंग,126 की थर्मल स्कैनिंग
सीएचसी रेवती (बलिया)पर हुई 5 संदिग्धों की सेम्पलिंग,126 की थर्मल स्कैनिंग
बलिया 13 मई 2020 ।। जनपद में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की सेम्पलिंग के लिये लगी टीमो ने भी अपनी जांच की गति को तेज कर दिया है । ऐसी ही एक टीम ने आज डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीएचसी रेवती पर 126 लोगो की थर्मल स्कैनिंग की । इस टीम ने रेवती क्षेत्र में ही रहने वाले 5 लोगो का , जो जनपद के पहले कोरोना पॉजिटिव के साथी है,सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया है । सेम्पल निकालने का काम संतोष तिवारी लैब असिस्टेंट और अरुण कुमार सिंह लैब असिस्टेंट के द्वारा किया गया । जबकि थर्मल स्कैनिंग बृज भानु पांडेय लैब टेक्नीशियन ने किया । डॉ धर्मेंद्र कुमार द्वारा मरीजो की जांच
की ।
बलिया 13 मई 2020 ।। जनपद में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की सेम्पलिंग के लिये लगी टीमो ने भी अपनी जांच की गति को तेज कर दिया है । ऐसी ही एक टीम ने आज डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीएचसी रेवती पर 126 लोगो की थर्मल स्कैनिंग की । इस टीम ने रेवती क्षेत्र में ही रहने वाले 5 लोगो का , जो जनपद के पहले कोरोना पॉजिटिव के साथी है,सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया है । सेम्पल निकालने का काम संतोष तिवारी लैब असिस्टेंट और अरुण कुमार सिंह लैब असिस्टेंट के द्वारा किया गया । जबकि थर्मल स्कैनिंग बृज भानु पांडेय लैब टेक्नीशियन ने किया । डॉ धर्मेंद्र कुमार द्वारा मरीजो की जांच
की ।