लखनऊ: यूपी सरकार के पत्र के जवाब में प्रियंका गांधी की ओर से अगला पत्र :मज़दूरों के मुद्दे पर राजनीति कर रही है यूपी सरकार,हमारी 500 बसे बॉर्डर पर है खड़ी
लखनऊ: यूपी सरकार के पत्र के जवाब में प्रियंका गांधी की ओर से अगला पत्र
मज़दूरों के मुद्दे पर राजनीति कर रही है यूपी सरकार।
हमारी पांच-पांच सौ बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर खड़ी हैं।
बसों को लखनऊ बुलवाना राजनीति है।
बसों को लखनऊ बुलवाना अमानवीयता और ग़रीब विरोधी मानसिकता है।
यूपी सरकार ने बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राईवर के लाइसेंस आदि दस्तावेज के साथ मंगलवार सुबह 10 बजे लखनऊ मंगवाई थी बसें।
जिसका देर रात 2:10 पर ईमेल से प्रियंका के निजी सचिव ने दिया जवाब।
प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने अवनीश अवस्थी को भेजा जवाब।
रिपोर्ट ए कुमार