शहीद नमोनारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर 50 गरीबो में वितरित हुई खाद्य सामग्री व मास्क
बेलहरी बलिया ।। भारतीय वायु सेना के वीर जवान स्व० नमोनारायण सिंह धर्मेंद्र की चौथी पुण्यतिथि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई । बता दे कि स्व० सिंह का निधन राजस्थान के फलौदी में तैनाती के दौरान ब्रेम हेमरेज होने से हो गई थी । प्रति वर्ष स्व० की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होते आये है पर इस वर्ष कोरोनो महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंस के पालन के तहत सर्व प्रथम प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ।
इसके बाद वीर जवान की याद में बेलहरी गाँव मे 50 जरूरतमंद लोगो के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व खाद रसद सामग्री का वितरण किया गया । कार्यकम्र में मुख्य रूप से सागर सिंह राहुल, रिंकू सिंह,रीना सिंह,सुसेन सिंह समर, मनोज सिंह,मंटू सिंह आदि उपस्थित रहे ।