Breaking News

आगरा में कोरोना की स्थिति हुई आउट ऑफ कंट्रोल,आंकड़ा पहुंचा 597

 आगरा में कोरोना की स्थिति हुई आउट ऑफ कंट्रोल,आंकड़ा पहुंचा 597
ए कुमार

आगरा 4 मई 2020 ।।
आगरा की स्थिति हुई आउट ऑफ कंट्रोल,

कोरोना के मरीजो में लगातार हो रहा है इजाफा,

आगरा में सुबह 26 और देर शाम 28 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजो का आंकड़ा पहुंचा 597,

आगरा में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बड़ा, पहले जमाती, फिर आगरा के कई निजी अस्पताल, और अब प्राशाशन के लिए सब्जी विक्रेता और हेल्थ वर्कर बने बड़ी चिनौती,

आगरा में एक पूर्व सांसद के बेटे व आगरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित शहर के कई पत्रकार भी आये कोरोना की चपेट में,

आगरा में 40 के करीब हॉटस्पॉट , सभी हॉटस्पॉट एक किलो मीटर के दायरे में किये गए सील,

आगरा प्राशासन की जनता से अपील - घरों में रहे सुरक्षित रहें,

आगरा में अब तक कोरोना पोजिटिब मरीजो में 15 की हो चुकी है मौत, 146 पोजेटिव मरीज ठीक होकर हो चुके हैं डिस्चार्ज...
                                    विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098