इटावा में 5 किसानों की मौत के लिये पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे है परिजन, जाने क्यों ?
इटावा : पुलिस की लापरवाही से पांच किसानों की मौत का आरोप मृतकों के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा । आरोप है कि समय रहते पुलिस घायल किसानों को पानी की झील से अगर निकाल लेती तो किसानों की जान बच सकती थी ।
दरअसल हादसे के बाद रात्रि 09:30 बजे पांच किसान घायल सड़क झील में जा गिरे थे । हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुँचे किसान के साथियों ने अन्य किसानों को हाइवे के नीचे बनी झील में तलाशने का निवेदन किया था लेकिन पुलिस ने उन्हें दूर खड़े होने की बात कहकर वहां से भागने को कहा ।
किसानों के साथियों/परिजनों ने जब देखा कि पुलिस उनकी सुनवाई नही कर रही है तो उन्होंने स्वयं बिना पुलिस की मदद के झील से रात के 01 बजे करीब पांच किसानों के शव को निकाला, मृतक किसानों के साथियों/परिजनों,समाजवादी पार्टी और उप्र किसान महासभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
रिपोर्ट ए कुमार