बलिया से बड़ी खबर : घाघरा में डूबने से 5 युवकों की हुई मौत
बलिया से बड़ी खबर : घाघरा में डूबने से 5 युवकों की हुई मौत
बलिया 4 मई 2020: बैरिया थाना क्षेत्र के फखरूराय के टोला गांव के पाँच युवकों की घाघरा नदी डूबने से मौत हो गयी है । चार के शव बरामद जबकि एक का शव काफी तलाश के बाद भी नही मिला है ।
घाघरा नदी में जाल लेकर गोताखोरो ने फखरूराय के टोला गांव के पांच युवकों के डूबने के बाद उनकी तलाश में लगे । गोताखोरों ने नदी से चार युवकों के शव बरामद कर लिये लेकिन काफी तलाश के बाद भी एक युवक का शव नही मिल पाया है । पुलिस का कहना है कि ये सभी युवक जानवर चराने नदी के पास गए थे और नदी में नहाने लगे और गहरे पानी मे चले जाने की वजह से डूब गए जिसमे इनकी मौत हो गई ।
बाईट - संजय कुमार यादव ( अपर पुलिस अधीक्षक बलिया )
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
बलिया 4 मई 2020: बैरिया थाना क्षेत्र के फखरूराय के टोला गांव के पाँच युवकों की घाघरा नदी डूबने से मौत हो गयी है । चार के शव बरामद जबकि एक का शव काफी तलाश के बाद भी नही मिला है ।
घाघरा नदी में जाल लेकर गोताखोरो ने फखरूराय के टोला गांव के पांच युवकों के डूबने के बाद उनकी तलाश में लगे । गोताखोरों ने नदी से चार युवकों के शव बरामद कर लिये लेकिन काफी तलाश के बाद भी एक युवक का शव नही मिल पाया है । पुलिस का कहना है कि ये सभी युवक जानवर चराने नदी के पास गए थे और नदी में नहाने लगे और गहरे पानी मे चले जाने की वजह से डूब गए जिसमे इनकी मौत हो गई ।
बाईट - संजय कुमार यादव ( अपर पुलिस अधीक्षक बलिया )
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098