Breaking News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड मे दी 5 करोड़ रुपए की धनराशि



उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री  कोविड केयर फण्ड मे दी 5 करोड़ रुपए की धनराशि

-मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी 5 करोड़ रुपये की चेक।

 लखनऊः 7 मई 2020 ।।

 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड मे लोक निर्माण विभाग /सेतु निगम व उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से  5 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान किया ।उन्होंने 5- कालिदास मार्ग पर मा०  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को 5 करोड़ रुपए की चेक भेंट की।
 श्री मौर्य ने बताया कि यह धनराशि लोक निर्माण विभाग ,सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दिए गए  01 दिन के वेतन की धनराशि है।

 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने बताया कि 5 करोड रुपए की धनराशि में सेतु निगम द्वारा 4335429 /-रुपये, राजकीय निर्माण निगम द्वारा 8436371 /-रुपये व लोक निर्माण विभाग द्वारा 37228200 /-रूपये की धनराशि एकत्र की गई है।

 इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण  ,विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री राजीव रतन सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक श्री यू०के० गहलौत व उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





                                    विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098