Breaking News

मुज़फ्फरनगर से बड़ी खबर,लॉक डाउन की मजदूरों पर बड़ी मार : हाइवे पर चल रहे रोडवेज बस ने राहगीर मजदूरों को कुचला,6 की मौत 4 गंभीर रूप से घायल


मुज़फ्फरनगर से बड़ी खबर,लॉक डाउन की मजदूरों पर बड़ी मार : हाइवे पर चल रहे रोडवेज बस ने राहगीर मजदूरों को कुचला,6 की मौत 4 गंभीर रूप से घायल
ए कुमार

मुजफ्फरनगर 14 मई 2020 ।।

मुज़फ्फरनगर से बड़ी खबर,लॉक डाउन की मजदूरों पर बड़ी मार

हाइवे पर चल रहे रोडवेज बस ने राहगीरों को कुचला

मौके पर 06 लोगो की दर्दनाक मौत,04 गम्भीर घायल

सभी मृतक पंजाब में मजदूरी करते थे,पैदल रास्ते वापस बिहार जा रहे थे।

गम्भीरता के चलते 04 मजदूरों को किया मेरठ रेफर।

सड़क हादसे के बाद हाइवे पर मची चीख पुकार,

मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद,जांच पड़ताल में जुटा।

पुलिस ने बस व चालक को लिया हिरासत में,आलाधिकारी मौके पर।

थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर स्टेट हाईवे रोड का मामला।