Breaking News

अयोध्या में मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 51 , रेड जोन की तरफ अग्रसर रामनगरी




अयोध्या :रामनगरी में 6 और कोरोना बम फूटने से संख्या 51 हो गयी है । शासन प्रशासन एवं जिले में इसके बाद हड़कंप मच गया है क्योंकि रामनगरी अयोध्या अब  रेड ज़ोन घोषित होने के करीब पहुंच गई है । सभी मरीजो को L1 कोविड हॉस्पिटल में भेज दिया गया है और इनके गांवो की सीमा को नियमानुसार सील कर दिया गया है । मरीजो के मिलने की जानकारी जिलाधिकारी अनुज झा ने दी है ।