Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की भविष्यवाणी हुई सच : यूपी सरकार ने खत्म किये अधिकारियों कर्मचारियों के 6 भत्ते

बलिया एक्सप्रेस की भविष्यवाणी हुई सच : यूपी सरकार ने खत्म किये अधिकारियों कर्मचारियों के 6 भत्ते
ए कुमार

लखनऊ 12 मई 2020 ।। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज स्थायी तौर पर अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये जाने वाले 6 प्रकार के भत्तों को बन्द कर दिया है । यह आदेश महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद आज लागू कर दिया गया है । 1 अप्रैल 2020 से
(1) सभी विभागों में तैनात अवर अभियन्ताओं को रू0 400 प्रतिमाह का विशेष भत्ता।
 (2) लोक निर्माण विभाग एवं सदृश अभियंत्रण विभागों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रिसर्च भत्ता, अर्दली भत्ता एवं डिजाइन भत्ता।
 (3) सिंचाई विभाग एवं सदृश अभियंत्रण विभागों में एवं अर्दली भत्ता। 
(4) भविष्य निधि लेखों के रख-रखाव करना कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता।

(5) राज्य सरकार की सहायता प्राप्त संस्थाओं एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी नगर प्रतिकर भत्ता देय नही होगा।

(6) उत्तर प्रदेश सचिवालय से समकक्षता प्राप्त विभागों/कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचरियों को भी सचिवालय भत्ता देय नहीं होगा।

 इसकी भविष्यवाणी सोमवार को ही बलिया एक्सप्रेस ने कर दी थी ।







सूत्रों के हवाले से खबर : यूपी में कोविड -19 के चलते कर्मचारियों के 6 भत्ते खत्म करने की तैयारी ?
ए कुमार

लखनऊ 11 मई 2020 ।।

यूपी में कर्मचारियों को बड़ा झटका

6 भत्ते खत्म करने की तैयारी - सूत्र

सचिवालय भत्ता , पुलिस भत्ता खत्म होगा

नगर प्रतिकर , जेई अनुमन्य भत्ता खत्म होगा

PWD और सिंचाई भत्ता खत्म होगा - सूत्र

पहले 2021 तक स्थगित किए गए थे भत्ते

अब भत्तों को खत्म करने की तैयारी

कैबिनेट बाई सर्कुलेशन हुआ है निर्णय