अव्यवस्था : बंगाल में 600 से अधिक नर्सों ने छोड़ी नौकरी
कोलकाता ।।
कोलकाता-पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोरोना संकट से मुकाबले के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से 600 से अधिक नर्सों ने नौकरी छोड़ दी है।
इससे राज्य भर के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। न केवल निजी बल्कि सरकारी अस्पतालों की नर्सों ने भी नौकरी से इस्तीफा देकर अपने गृह राज्य लौटने को प्राथमिकता दी है। अधिकतर नर्सें मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की रहने वाली हैं।