Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : 69000 सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा का आज घोषित हो रहा है परिणाम, जाने कब ?

 लखनऊ से बड़ी खबर : 69000 सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा का आज घोषित हो रहा है परिणाम, जाने कब ?
ए कुमार

लखनऊ 12 मई 2020 ।। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों (Primary Schools) में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. हालांकि, अभ्यर्थी अपना परिणाम एक दिन बाद यानी बुधवार को डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन 12 मई को सफल अभ्यर्थियों की संख्या का पता चल जाएगा. रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब चार लाख परीक्षार्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी (उत्तर प्रदेश, प्रयागराज) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
परिणाम घोषित होने से पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में परीक्षा समिति की बैठक होगी. इस बैठक में पाठ्यक्रम से बाहर किए गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों को लेकर निर्णय होगा. दरअसल, इस बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि तीन प्रश्नों के अंक सभी को एक समान देकर मेरिट बनाई जाए या फिर इन्हें बाहर करते हुए 150 की जगह 147 अंकों पर ही मेरिट बनाकर रिजल्ट घोषित किया जाए.