Breaking News

ट्रक व पिकप की भिड़ंत में 6 की गयी जान ,सीएम योगी ने जताया गहरा शोक ,मुआवजे का ऐलान






इटावा ।। मंगलवार की देर रात्रि 09:15 बजे को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत ट्रक तथा पिकअप के बीच भिड़ंत से 6 लोगों की मौत हो गई। जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया गया व 1 घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया पिकअप सवार किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला मौके पहुंची पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में लेकर घायल की इलाज के लिए सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया, थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 02 की घटना।

फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सड़क हादसे में मारे गए सब्ज़ी बिक्रेताओं को राज्य सरकार 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई। कुल 6 व्यक्तियों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री ने जनपद इटावा में एक ट्रक और पिक अप वैन की टक्कर से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। 
गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये है । साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रु. तथा गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रु. की आर्थिक मदद के निर्देश भी दिया है । 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जनपद इटावा में एक ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किये जाने के निर्देश भी दिए हैं।

रिपोर्ट ए कुमार