आज भी बलिया रहा कोरोना मुक्त : बीएचयू से 9 व बीआरडीमेडिकल कालेज से आयी 24 , कुल 33 रिपोर्ट निगेटिव
आज भी बलिया रहा कोरोना मुक्त : बीएचयू से 9 व बीआरडीमेडिकल कालेज से आयी 24 , कुल 33 रिपोर्ट निगेटिव
मधुसूदन सिंह
बलिया 10 मई 2020 ।। पूरे प्रदेश के 4 जिले ही इस समय कोरोना मुक्त है, इसमे बलिया भी है । बीएचयू वाराणसी भेजी गई 9 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आज निगेटिव आयी है । यही नही राजकोट से पहले दिन ट्रेन से आये श्रमिको में से जिन 68 को संदिग्ध मानते हुए जयपुरिया स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है उनमें से भी 24 की रिपोर्ट आज बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से निगेटिव आयी है । अब तक बीएचयू और बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजे गये कुल 642 सैम्पलों में से 595 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है । शेष 47 की रिपोर्ट गोरखपुर से आनी शेष है ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 10 मई 2020 ।। पूरे प्रदेश के 4 जिले ही इस समय कोरोना मुक्त है, इसमे बलिया भी है । बीएचयू वाराणसी भेजी गई 9 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आज निगेटिव आयी है । यही नही राजकोट से पहले दिन ट्रेन से आये श्रमिको में से जिन 68 को संदिग्ध मानते हुए जयपुरिया स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है उनमें से भी 24 की रिपोर्ट आज बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से निगेटिव आयी है । अब तक बीएचयू और बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजे गये कुल 642 सैम्पलों में से 595 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है । शेष 47 की रिपोर्ट गोरखपुर से आनी शेष है ।