Breaking News

जाने कौन बना 93 यूपी एनसीसी बटालियन का सर्वश्रेष्ठ कैडेट ?

जाने कौन बना 93 यूपी एनसीसी बटालियन का सर्वश्रेष्ठ कैडेट ?

एनसीसी कैडेट को चेक देकर कर्नल डीएस मलिक ने किया सम्मानित


बलिया 2 मई 2020 ।।  93 यूपी एनसीसी बटालियन के सर्वश्रेष्ठ कैडेट को दिया जाने वाला अमर शहीद वीरवर हवलदार रामजी सिह स्मृति निधि समिति त्रिकालपुर, सहतवार का पुरस्कार  शनिवार को जिला मुख्यालय पर बटालियन कमांडिंग अफिसर कर्नल डीएस मलिक द्वारा वर्ष 2019-20 के सर्वश्रेष्ठ कैडेट मानस कुमार पांडेय, दुबहर इण्टर कालेज, दुबहर को दिया गया। यह पुरस्कार शहीद के परिजनों पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल मानक ब्यूरो भारत सरकार उमाशंकर सिह, पूर्व प्रवक्ता आनंद शंकर सिंह द्वारा दिया जाता  है। इस पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ कैडेट को 2500 रुपये का चेक प्रदान किया गया और  उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना के साथ साथ एनसीसी प्रशिक्षण से प्राप्त अपने सभी अनुभवों को जीवन मे उतारते हुए एक उत्कृष्ट नागरिक बन भारत की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर मेजर अरविंद नेत्र पांडेय, मेजर धनञ्जय सिह, मेजर सत्येंद्र कुमार पांडेय, ले0 कमलाकांत सिह एवं एसएम नारायण ब्रह्मा उपस्थित रहे।

                           विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098