नवनियुक्त ADG L&O प्रशांत कुमार ने किया पदभार ग्रहण :मेरठ ज़ोन में धुआंधार पारी के बाद लखनऊ आये प्रशांत कुमार
ए कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ :
ADG L&O का बयान
शासन की प्राथमिकताएं और पुलिस महानिदेशक का जो आदेश रहा है,हमे उसे अच्छे से निभाना है,शासन की पहले से ही प्राथमिकता रही है ,जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम जो पुलिस की हमेशा ही प्राथमिकता रहेगी-ADG L&O
कोविद में पुलिस ने जो कार्य किए उसकी प्रशंसा हर जगह हुई, हर मीडिया पर प्रशंसा करी गई है। पुलिस ने *सर्विस बिफोर सेल्फ का बड़ा परिचय दिया है-ADG
उत्तर प्रदेश की पुलिस सबसे अच्छी कॉरोना वॉरियर्स है,यहां ऑफिसर्स ओरिएंटेड काम किया गया जिसकी वजह से UP में पुलिस के लोग कम संक्रमित हुए हैं,सारे पुलिस वालो को कारोना किट्स दिए गए, फेस शील्ड, ग्लव्स और सैनिटाइजर वगैरा भी दिए गए-ADG
लोगों का पलायन पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रही है...लेकिन प्रदेश पुलिस पलायन को बहुत ही बेहतर ढंग से मैनेज कर रही है,और फील्ड ऑफिसर्स पूरी तरह से इस चुनौती से निपट रहें हैं-ADG
शासन और पुलिस महानिदेशक ने पहले भी फ़ोर्स से कहा था की श्रमिकों के पलायन को बहुत ही humanitarian एंगल से देखें-ADG