बांसडीह बलिया : B N International school में बने क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे 68 प्रवासी मजदूर
बांसडीह बलिया : B N International school में बने क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे 68 प्रवासी मजदूर
ए कुमार
बांसडीह बलिया 2 मई 2020 ।। B N International school नरायनपुर बाँसडीह में बाहर से आये 68 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है ।इनके रहने खाने की व्यवस्था की बागडोर उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार के निर्देशन में तहसीलदार गुलाब चंद्रा के हाथों में है । किसी भी प्रवासी मजदूर को कोई परेशानी न हो इसके लिये एसडीएम बांसडीह व तहसीलदार ने स्वयं सेंटर पर जांच पड़ताल व राहत सामग्री खुद दे रहे है ।
राहत पहुचाते वक्त एसडीएम बाँसडीह एवं तहसीलदार बाँसडीह के साथ मे विद्यालय के लिपिक , आपूर्ति निरीक्षक पुष्कर, राजस्व निरीक्षक विजय शंकर पण्डेय, अछिवर पण्डेय, अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ,ग्राम प्रधान नरायनपुर ,लेखपाल आशुतोष पण्डेय, गोस्वामी, एवं समाजसेवी अलोक सिंह,रोहित सिंह,बलवंत सिंह,आशुतोष चौबे, दीपक पण्डेय ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाँसडीह राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय यादव एवं भारी संख्या पुलिस ,होमगार्ड आदि मौजुRR रहे।
ए कुमार
बांसडीह बलिया 2 मई 2020 ।। B N International school नरायनपुर बाँसडीह में बाहर से आये 68 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है ।इनके रहने खाने की व्यवस्था की बागडोर उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार के निर्देशन में तहसीलदार गुलाब चंद्रा के हाथों में है । किसी भी प्रवासी मजदूर को कोई परेशानी न हो इसके लिये एसडीएम बांसडीह व तहसीलदार ने स्वयं सेंटर पर जांच पड़ताल व राहत सामग्री खुद दे रहे है ।
राहत पहुचाते वक्त एसडीएम बाँसडीह एवं तहसीलदार बाँसडीह के साथ मे विद्यालय के लिपिक , आपूर्ति निरीक्षक पुष्कर, राजस्व निरीक्षक विजय शंकर पण्डेय, अछिवर पण्डेय, अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ,ग्राम प्रधान नरायनपुर ,लेखपाल आशुतोष पण्डेय, गोस्वामी, एवं समाजसेवी अलोक सिंह,रोहित सिंह,बलवंत सिंह,आशुतोष चौबे, दीपक पण्डेय ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाँसडीह राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय यादव एवं भारी संख्या पुलिस ,होमगार्ड आदि मौजुRR रहे।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098