बेल्थरारोड बलिया : चन्दाडीह के प्रधान व पूर्व विधायक के भाई केशव प्रसाद वर्मा का हुआ आकस्मिक निधन,फैली शोक की लहर
बेल्थरारोड बलिया : चन्दाडीह के प्रधान व पूर्व विधायक के भाई केशव प्रसाद वर्मा का हुआ आकस्मिक निधन,फैली शोक की लहर
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया 4 मई 2020 ।। क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी पूर्व विधायक केदारनाथ वर्मा के भाई व ग्राम प्रधान केशव प्रसाद वर्मा 52 वर्ष का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को मऊ से बनारस जाते समय बीच रास्ते मे 8 बजे जंगीपुर के पास असामयिक निधन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव व शुभेच्छुओं में शोक की लहर दौड़ गयी। खबर मिलते ही उनके घर पर शुभचिंतकों तांता लग गया। जानकारी के अनुसार प्रधान केशव प्रसाद वर्मा का शनिवार की रात्रि 11 बजे दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद परिजन मऊ के एक निजी हॉस्पिटल में ले गये। जहाँ इलाज चल रहा था। सोमवार के भोर में पुनः दिल का दौरा पड़ गया इसके बाद परिजन मेदांता अस्पताल गुड़गांव के लिए बनारस से एयर एम्बुलेंस से ले जाने के लिए मऊ से एम्बुलेंस द्वारा बनारस जाते समय जंगीपुर में ही 8 बजे हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। केशव प्रसाद वर्मा अपनी अच्छी छवि के कारण चन्दाडीह के लगातार चार बार से प्रधान थे। 1995 में पहली बार ग्राम प्रधान बने उसके बाद एक बार सुरक्षित सीट होने के बाद लगातार ग्राम प्रधान बनते रहे। वर्तमान में भी प्रधान थे। वह मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के थे। वह अपने पीछे पत्नी , दो पुत्र और चार पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार को छोड़ कर चले गये। जिसमे एक लड़की और एक लड़के की शादी हो चुकी है। घटना की खबर मिलते ही उनके घर पर खण्ड विकास अधिकारी सीयर विनय कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, प्रधान अखिलेश सिंह, जिलापंचायत सदस्य सत्यप्रकाश जायसवाल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम, अब्दुल रहमान, जावेद अनवर,राधेश्याम सिंह, विनय सिंह, चन्द्रजीत यादव साधु ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। उनका अंतिम संस्कार हल्दिरामपुर स्थित सरयू नदी के तट पर कर दिया गया। मुखग्नि उनके बड़े पुत्र संजीव वर्मा ने दिया।पत्नी सहित पूरे परिवार का रोते रोते बुरा हाल है।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया 4 मई 2020 ।। क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी पूर्व विधायक केदारनाथ वर्मा के भाई व ग्राम प्रधान केशव प्रसाद वर्मा 52 वर्ष का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को मऊ से बनारस जाते समय बीच रास्ते मे 8 बजे जंगीपुर के पास असामयिक निधन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव व शुभेच्छुओं में शोक की लहर दौड़ गयी। खबर मिलते ही उनके घर पर शुभचिंतकों तांता लग गया। जानकारी के अनुसार प्रधान केशव प्रसाद वर्मा का शनिवार की रात्रि 11 बजे दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद परिजन मऊ के एक निजी हॉस्पिटल में ले गये। जहाँ इलाज चल रहा था। सोमवार के भोर में पुनः दिल का दौरा पड़ गया इसके बाद परिजन मेदांता अस्पताल गुड़गांव के लिए बनारस से एयर एम्बुलेंस से ले जाने के लिए मऊ से एम्बुलेंस द्वारा बनारस जाते समय जंगीपुर में ही 8 बजे हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। केशव प्रसाद वर्मा अपनी अच्छी छवि के कारण चन्दाडीह के लगातार चार बार से प्रधान थे। 1995 में पहली बार ग्राम प्रधान बने उसके बाद एक बार सुरक्षित सीट होने के बाद लगातार ग्राम प्रधान बनते रहे। वर्तमान में भी प्रधान थे। वह मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के थे। वह अपने पीछे पत्नी , दो पुत्र और चार पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार को छोड़ कर चले गये। जिसमे एक लड़की और एक लड़के की शादी हो चुकी है। घटना की खबर मिलते ही उनके घर पर खण्ड विकास अधिकारी सीयर विनय कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, प्रधान अखिलेश सिंह, जिलापंचायत सदस्य सत्यप्रकाश जायसवाल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम, अब्दुल रहमान, जावेद अनवर,राधेश्याम सिंह, विनय सिंह, चन्द्रजीत यादव साधु ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। उनका अंतिम संस्कार हल्दिरामपुर स्थित सरयू नदी के तट पर कर दिया गया। मुखग्नि उनके बड़े पुत्र संजीव वर्मा ने दिया।पत्नी सहित पूरे परिवार का रोते रोते बुरा हाल है।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098