भीमपुरा बलिया : ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय (क्वारन्टीन सेंटर) व बाजार को कराया सेनिटाइज
भीमपुरा बलिया ।। क्षेत्र के उधरन गांव के परिषदीय विद्यालय स्थित क़वारन्टीन सेंटर सहित बाजार में ग्राम प्रधान ने सेनेटाइज कराया। परिषदीय विद्यालय बाजार के बीचों बीच होने के चलते प्रधान ने बाजार को भी सुरक्षा की दृष्टि से छिड़काव कराया।
सीयर विकास खण्ड के ग्राम सभा उधरन में स्थित परिषदीय विद्यालय में ग्राम प्रधान बाहर से आने वाले लोगों को समझा बुझाकर क़वारन्टीन करवा रहे है। उनके सोने के लिए चारपाई, मोमबत्ती आदि की व्यवस्था की गई है। उनकी सुरक्षा के लिए रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता ने दवा का छिड़काव कराकर विद्यालय को सेनेटाइज कराया। साथ ही बाजार में बंदी होने के चलते वहाँ पर भी छिड़काव करवाया गया। प्रधान प्रतिनिधि में बताया कि मेरा प्रयास यही है कि बाहर से आने वाले लोग विद्यालय पर क़वारन्टीन पूरा कर चेकअप के बाद ही अपने गजर जाए। ताकि उनके परिवार सहित गांव भी सुरक्षित रहे। इसके लिए कभी कभी कुछ लोगों को समझाने के दौरान विवाद के लिए भी उतारू हो जा रहे है। जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से सफलता पाई जा रही है।