उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईद- उल- फित्र के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई,कहा- सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए मनाए ईद
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईद- उल- फित्र के पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। श्री केशव प्रसाद मौर्य अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्यौहार खुशी व आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत व बलवती बनाए रखने का प्रेरक संदेश देता है।
उन्होंने कहा है कि हम सब लोग सामाजिक सद्भाव के साथ ईद मनाएं ,लेकिन कोरोना संक्रमण के संकट के चलते यह ध्यान रखें कि लाक डाउन व सामाजिक दूरी का पालन जरूर करना है और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुये नमाज घर पर ही पढ़ें। एक दूसरे को बधाई भी सामाजिक दूरी बनाकर ही दें।भीड़ न लगने दें।