Breaking News

वाराणसी में दुकानों को खोलने का नया रोस्टर लागू,जाने अब कितने घण्टे खुलेगी आज से दवा की दुकानें ?

वाराणसी में दुकानों को खोलने का नया रोस्टर लागू,जाने अब कितने घण्टे खुलेगी आज से दवा की दुकानें ?
ए कुमार

वाराणसी 2 मई 2020 ।।
वाराणसी शहर की 3 मई तक लागू लॉक डाउन की शर्तों में दवाई की दुकानों को खोलने का समय आज की तरह 1 घंटे से बढ़ाकर 4 घंटे किया जा रहा है।

ये दुकानें 2 और 3 मई को भी सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुली रह सकती हैं।

अन्य निर्देश यथावत है

दूध की दुकानें यथावत सुबह 7 से 8 बजे तक ही खुलेंगी।

सभी गली मोहल्लों में दूध, सब्जी, राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के ठेलों और वाहनों से सामान बेचना शाम 6 बजे तक अनुमन्य होगा। इन सबकी होम डिलीवरी भी शाम 6 बजे तक अनुमन्य रहेगी।

होम डिलीवरी में आज बहुत से व्यापारी और दुकानें और जुड़ी हैं। आगे भी इन्हें ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाएगा।

4 मई सोमवार से किराने की और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए शहर को कुछ जोन में बांटते हुए जोन वार रोस्टर निर्धारित किया जाएगा। हर जोन में कुछ थाने होंगे।

4 मई से पूरे शहर की दुकानें पहले की तरह एक साथ नही खुलेंगी।
1 जोन ही रोस्टर वाइज एक दिन में खुलेगा और उसमें निर्धारित श्रेणी की दुकानें ही उस दिन खुल सकती हैं। दुकानें खुलने का समय भी नए सिरे से तय किया जाएगा।

दवा की थोक मंडी खोलने की मांग पूर्वांचल के कई जिलों से और वाराणसी के रिटेल दुकानदारों से आ रही है। ये मंडी और अनाज गल्ला मंडी भी 4 मई सुबह से खुलेंगी। इनका दुकानों का आंतरिक रोस्टर व्यापारी गण और एसोसिएशन से प्राप्त किया जा रहा है। इसमे सभी दुकानें प्रतिदिन नहीं खुलेंगी, रोस्टर वॉर इनमे कुछ कुछ दुकानें ही प्रति दिन खुलेंगी ताकि सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी सुचारू रूप से होती रहे और व्यापारियों और रिटेलर्स की सोशल डिस्टनसिंग भी कड़ाई से लागू हो--जिलाधिकारी वाराणसी




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098