Breaking News

पहला मौका जब अलविदा जुमे की नमाज रोजेदार मस्जिदों के बजाय घरों में करेंगे अदा,उलमा ने अलविदा को कुद्स दिवस के तौर पर मनाने और इजराइल का ऑनलाइन विरोध करने की करी अपील, कल देखा जाएगा ईद का चांद



लखनऊ : रमजान मुबारक के आखिरी जुमा में अलविदा की नमाज के साथ ही आज शुक्रवार को माहे मुबारक के रुखसत होने का एलान भी हो जाएगा। लॉकडाउन की वजह से यह पहला मौका होगा जब अलविदा जुमे की नमाज रोजेदार मस्जिदों के बजाय घरों में अदा करेंगे। उलमा ने अलविदा को कुद्स दिवस के तौर पर मनाने और इजराइल का ऑनलाइन विरोध करने की अपील की है। वहीं, अलविदा की नमाज में बैतूल मुकद्दस की हिफाजत और कोरोना वायरस के खात्मे की दुआएं मांगने की भी अपील की गई।
लखनऊ से दारूल उलूम फरंगी महल और इदारा ए शरीया की ओर से  कल शनिवार को ईद का चांद देखने की अपील की गई है। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक सोमवार को ईद मनाए जाने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। वहीं, आज शुक्रवार को रमजान के आखिरी अलविदा जुमे की नमाज रोजेदार अपने घरों पर अदा करेंगे। मस्जिदों में रहने वाले पांच लोग ही अंदर नमाज पढ़ सकेंगे।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया व सरगरम संस्था की ओर से ऑनलाइन कुरान महफिल का आयोजन किया गया। संस्था के कुरानी अध्ययन विभाग के मौलाना जफरूद्दीन नदवी व इमाम जामा मस्जिद तबूक, सऊदी अरब, कारी तरीकुल इस्लाम और लामार्टिनियर के छात्र कारी अब्दुल हई रशीद फरंगी महली ने कुरान की तिलावत के साथ उसका तर्जुमा भी बताया।

गुरुवार को हुई कुरान की महफिल में मौलाना जफरूद्दीन ने सुरहे अल कद्र की तिलावत की।* इस्लामिक सेन्टर के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह ने कहा कि कुरान करीम पूरी इंसानियत के लिए एक नुस्खा शिफा है।
घरों में अलविदा जुमे की नमाज
अलविदा जुमे को शहर की बड़ी नमाजे ऐशबाग ईदगाह, आसिफी इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद में होती हैं। लेकिन कोरोना के कारण सभी उलेमा ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए लोग घर में नमाज अदा करें।
23 मई को देखा जाएगा चांद
मरकजी चांद कमेटी के सदर इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि मुसलमान 23 मई को ईद का चांद देखे। चांद नजर आने पर वह मोबाइल नम्बर 9415023970, 9335929670, 9415102947, 9889911119, 9839132548 पर जानकारी दे सकते है। वहीं, मौलाना अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने भी कहा कि शनिवार को ईद का चांद देखा जाएगा। मुसलमान चांद देखकर ही ईद मनाते हैं।

रिपोर्ट ए कुमार