तीन मरीज मिलने से जयसिंह पुर तहसील प्रशासन व पुलिस हुआ सतर्क,दुकानों के खुलने का चिपकाया पोस्टर
सुल्तानपुर : जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में तीन कोरोना मरीज पाये जाने से तहसील प्रशासन व जयसिंहपुर पुलिस फुल ऐक्शन मूड में आ गयी है पुलिस व तहसील प्रशासन ध्वनि विस्तारक यंत्रो से आम जन को सावधान कर रहे है व बाजारों में उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर द्वारा जारी रोस्टर का पोस्टर बाजारों में चस्पाकर दुकानदारों को रोस्टर के हिसाब खोलने की जानकारी दे रहें हैं । बुधवार शाम जयसिंहपुर,गोशाइगंज ,मोतिगरपुर पुलिस व सेमरी चौकी इंचार्ज उमाकांत शुक्ला अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के सेमरी, पीढ़ी,बिरसिंहपुर, बगियागाव,,जयसिंहपुर, बरौसा,मोतिगरपुर, पाण्डेयबाबा,डेमा, उघरपुर,गोशाइगंज ,कटका समेत अन्य बाजारों में जगह जगह दुकानों के सामने उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार द्वारा जारी दुकानों के खुलने व बन्द होने व कौंन दुकान किस दिन खुलेगी व किस दिन बन्द रहेगी दुकान कितने समय से कितने समय तक खुलेगी कि जानकारी का पोस्टर चिपकाते दिखे साथ साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचने की जानकारियां भी देते रहे व सावधानी बरतने के विषय मे भी बताते रहे ।
पुलिस व स्थानीय तहसील प्रशासन का प्रयास रंग लाता भी दिखा दुकानदार शाम सात बजते बजते दुकान का शटर बन्द कर बाजार करने आये लोंगो को घर जाने को कहते दिखे मेडिकल स्टोर व डॉक्टर को छोड़कर अन्य स्थान सुनसान दिखे।
रिपोर्ट भूपेंद्र सिंह