Breaking News

उन्नाव से बड़ी खबर : तेज आंधी के बीच लगी भीषण आग,जमालपुर गांव में लगी है आग

 उन्नाव से बड़ी खबर : तेज आंधी के बीच लगी भीषण आग,जमालपुर गांव में लगी है आग
ए कुमार



उन्नाव 10 मई 2020 ।।
आसीवन थाना क्षेत्र के जमलापुर गांव में बिजली आते समय तभी दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आंधी और तूफान आया और उसी समय बिजली आ रही थी
तभी अचानक इतनी भयंकर आग लगी की आग काबू में नहीं आई और उसने बहुत ही भयंकर रूप ले लिया जिससे गांव में भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है

अभी आग लगने कारण का साफ नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी है