नोएडा में उत्तर प्रदेश में पुलिस का आया बेरहम चेहरा सामने :नोएडा में राशन के लिए कतार में लगीं महिलाओं को पुलिस कर्मी ने डंडे से पीटा
नोयडा : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. शनिवार को नोएडा में यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया. एक पुलिस वाले ने नोएडा के सेक्टर 19 में राशन के लिए कतार में लगीं महिलाओं को लाठी से पीटा. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
बताया जाता है कि राशन के लिए महिलाएं सुबह 5 बजे से क़तार में खड़ी हो गई थीं. राशन के लिए लाइन में खड़ी रहीं सारी महिलाएं गरीब हैं । पुलिसवाला सेक्टर 19 में राशन की क़तार में लगीं महिलाओं को लाठी मार रहा है !
-महिलाओं की ग़लती बस इतनी थी कि वो राशन वोले पर अपने लोगों को पहले राशन देने का आरोप लगा रही थीं
-ये सारी महिलाएं ग़रीब हैं ।
महिलाओं को लंबे इंतजार के बाद भी राशन नहीं मिल रहा था. महिलाओं ने राशन बांटने वाले पर अपने लोगों को पहले राशन देने का आरोप लगाया. बस इसी बात पर वहां ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कर्मी ने महिलाओं पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया !