बलिया : जाने कैसे स्व शारदा नन्द अंचल की पुण्यतिथि मनाने की सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं से की अपील ?
बलिया : जाने कैसे स्व शारदा नन्द अंचल की पुण्यतिथि मनाने की सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं से की अपील ?
बलिया 1मई 2020 ।।समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य कमजोरो की आवज़ रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व .शारदा नन्द अंचल की दसवीं पुण्यतिथि 2 मई को मनाई जाएगी।
उक्त के सम्बन्ध में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओ से अपील किया कि आप सब लॉक डाउन एव सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने -अपने घरों पर रह कर ही गरीबो और बंचितो के नेता स्व. शारदा नन्द अंचल जी को याद करे तथा श्रद्धांजलि अर्पित करें। यह जानकारीसुशील पाण्डेय "कान्हजी " निवर्तमान प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ,बलिया ने दी है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
बलिया 1मई 2020 ।।समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य कमजोरो की आवज़ रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व .शारदा नन्द अंचल की दसवीं पुण्यतिथि 2 मई को मनाई जाएगी।
उक्त के सम्बन्ध में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओ से अपील किया कि आप सब लॉक डाउन एव सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने -अपने घरों पर रह कर ही गरीबो और बंचितो के नेता स्व. शारदा नन्द अंचल जी को याद करे तथा श्रद्धांजलि अर्पित करें। यह जानकारीसुशील पाण्डेय "कान्हजी " निवर्तमान प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ,बलिया ने दी है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098