Breaking News

गरीब की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग: सब कुछ हुआ राख

गरीब की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग:  सब कुछ हुआ राख

डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट




हल्दी बलिया 14 मई 2020 ।।एक तरफ कोरोना से लोग दहशत में है वही स्थानीय थाना क्षेत्र के उदवत छपरा निवासी रामायण साहनी पुत्र नंद जी साहनी की रिहायशी झोपड़ी में बुधवार की देर शाम अज्ञात कारणों आग लग गई ,जिससे उनका गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।आग की लपटें इतनी विकराल थी कि झोपड़ी के बगल में स्थित उन्हीं की गुमटी जिसमें किराना दुकान थी आग की चपेट में आ गयी जिससे उसमें रखा किराना का सामान भी जलकर राख हो गया।वही झोपड़ी के ऊपर से गया विद्युत तार आग की लपटों से जल पर गल गया है।आग पर काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने काबू पाया।दुकान व गृहस्थी का सारा सामान जल जाने के कारण इस लाकडाउन में पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है।