Breaking News

भदोही में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर दी अपनी जान

भदोही में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर दी अपनी जान
ए कुमार

भदोही 2 मई 2020 ।। भदोही में ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली है । युवक-युवती जौनपुर जिले के हीरापट्टी के रहने वाले हैं। दोनों कल दोपहर से गायब थे और आज सुबह उनका शव चौरी थाना क्षेत्र के कन्धिया फाटक के रेलवे ट्रैक पर मिला।

इस बारे में औराई के डिप्टी एसपी लेखराज सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय संदीप राजभर और 20 वर्षीय काजल राजभर दोनो जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी के रहने वाले हैं और दोनो कल शाम से गायब थे। दोनो ने प्रेम प्रसंग में यहां आकर ट्रेन से कटकर जान दे दी।
लड़की के मां के मुताबिक वह फोन पर लड़के से बात करती थी इसके लिए उसे डांटा भी गया था। डिप्टी एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

                                     विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098