Breaking News

बलिया : मुकदमों की सामान्य तिथि निर्धारित : जिला जज



बलिया ।। लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने के बाद बन्द चल रहे न्यायालयों के दीवानी व फौजदारी के मुकदमों की सामान्य तिथि निर्धारित किया गया है।
    जिला जज गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बंद चल रहे न्यायालयों के 18 मई के लम्बित पत्रावलियों की सामान्य तिथि निर्धारित की गई है।  फौजदारी मुकदमों के लिए 18 मई की तिथि को 29 जून व सिविल मुकदमों  के 18 मई की तिथि को 30 जून सामान्य तिथि नियत किया गया है।