Breaking News

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करने के दिये निर्देश



लखनऊ ।।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को
अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए

व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, जनता से सीधा फीडबैक प्राप्त करते हुए कार्यों
की हकीकत को मौके पर परखने के लिए औचक निरीक्षण किए जाएं

मुख्यमंत्री ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान
संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया

लाॅकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव तथा
पुलिस महानिदेशक समस्त जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/
पुलिस अधीक्षकों से नियमित संवाद कायम रखंे

कामगारों/श्रमिकों को नियमित खाद्यान्न उपलब्ध कराने
के लिए युद्ध स्तर पर इनके राशन कार्ड बनाए जाएं

यदि किसी कामगार/श्रमिक का बैंक खाता निष्क्रिय हो गया हो तो प्रशासन
ऐसे बैंक खातों को अविलम्ब सक्रिय कराएं, ताकि ऐसे कामगारों/
श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ते की धनराशि मिल सके

निगरानी समितियों को सक्षम बनाने पर बल, यह समितियां घरेलू तथा
राजस्व सम्बन्धी विवादों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतीं

किसी भी कोविड अस्पताल में बेड की संख्या 100 से कम न हों

पुलिस, पी0ए0सी0, फायर सर्विस तथा रेलवे पुलिस के कर्मियों को
संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं

भूसा बैंक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा पशुओं की
ईयर टैगिंग कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश

टिड्डी दल से बचाव के सभी प्रबन्ध किए जाएं
तथा लोगों को जागरूक किया जाए

भविष्य में जब भी नियमित ट्रेन सेवा प्रारम्भ होगी, तब यात्रियों की
स्कैनिंग करने के लिए कार्ययोजना अभी से तैयार कर ली जाए

अभी तक विभिन्न राज्यों से कामगारों/श्रमिकों को लेकर
1337 ट्रेनें प्रदेश आयीं, 104 ट्रेनें रास्ते में

208 ट्रेनों को रिसीव करके गोरखपुर रेलवे स्टेशन पूरे देश में
सर्वाधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रिसीव करने वाला स्टेशन बना

रिपोर्ट ए कुमार