कोरोनावायरस को भारत से भगाने के लिए विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने किया हवन पूजन
कोरोनावायरस को भारत से भगाने के लिए विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने किया हवन पूजन
-- भारत सरकार से मांग शराब की दुकान को बंद कराया जाए
कुलदीपक पाठक
देवरिया 7 मई 2020 ।। कोरोनावायरस को कोरोनावायरस को भारत से भगाने के लिए विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने अपने चकिया मोहल्ले में स्थित आवास पर हवन पूजनभारत से भगाने के लिए विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने अपने चकिया मोहल्ले में स्थित आवास पर हवन पूजन किया । राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने कहा कि हमारे देश में जो कोरोना वायरस महामारी फैली उसे समाप्त करने और कोरोना से हमारे देश को शान्ती मिले इसलिए आज ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन करा रहे हैं।हम यह सन्देश दे रहे कि बजार मार्केट खुल गया है लेकिन अनावश्यक सड़क पर घुम रहे हैं भीड़ अनावश्यक न लगाएं अपने अपने घर में रहे । शराब कि दुकान पर दो सौ से ढाई सौ भीड़ लगी हुई है लोग एक दूसरे पर गिर पड़ रहे हैं हम भारत सरकार और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि शराब कि दुकान को तत्काल बन्द कराया जाएं। दारू कि दुकान खुलने से जो कोरोना मोदी जी रोके थे वह बढ़ेगा।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
-- भारत सरकार से मांग शराब की दुकान को बंद कराया जाए
कुलदीपक पाठक
देवरिया 7 मई 2020 ।। कोरोनावायरस को कोरोनावायरस को भारत से भगाने के लिए विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने अपने चकिया मोहल्ले में स्थित आवास पर हवन पूजनभारत से भगाने के लिए विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने अपने चकिया मोहल्ले में स्थित आवास पर हवन पूजन किया । राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने कहा कि हमारे देश में जो कोरोना वायरस महामारी फैली उसे समाप्त करने और कोरोना से हमारे देश को शान्ती मिले इसलिए आज ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन करा रहे हैं।हम यह सन्देश दे रहे कि बजार मार्केट खुल गया है लेकिन अनावश्यक सड़क पर घुम रहे हैं भीड़ अनावश्यक न लगाएं अपने अपने घर में रहे । शराब कि दुकान पर दो सौ से ढाई सौ भीड़ लगी हुई है लोग एक दूसरे पर गिर पड़ रहे हैं हम भारत सरकार और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि शराब कि दुकान को तत्काल बन्द कराया जाएं। दारू कि दुकान खुलने से जो कोरोना मोदी जी रोके थे वह बढ़ेगा।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098