Breaking News

यूपी से बड़ी खबर : पान मसाला,गुटका पर से हटाया गया बैन

 यूपी से बड़ी खबर : पान मसाला,गुटका पर से हटाया गया बैन
ए कुमार

लखनऊ 6 मई 2020 ।।
पान मसाला और गुटका को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने यूपी में पान मसाला और गुटका से बैन हटा दिया है. राज्य में अब फिर पान मसाले बिकेंगे. हालांकि, तंबाकू और निकोटिनयुक्त पान मसाला एवं गुटखा पर प्रतिबंध जारी रहेगा. खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनीता सिंह ने इस संबध में आदेश जारी किया है. साथ ही पान मसाला और गुटका का उत्पादन भी होगा.
विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098