Breaking News

सीआरपीएफ के दरोगा की सड़क हादसे में हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम





भीमपुरा बलिया ।।  बलिया के सीआरपीएफ के जवान की शिलीगुड़ी शिलांग में डयूटी पर से लौटने वक्त सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गयी है। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।
      बता दे कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के बनकटवा निवासी महेंद्र यादव 50 , सीआरपीएफ  के जमशेदपुर बटालियन में एसआई पोस्ट पर तैनात थे। इस बटालियन की ड्यूटी शिलीगुड़ी शिलांग में लगी हुई थी । वहां से गुरुवार को वापस लौटते वक्त रात 11 बजे के आसपास  गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गयी। गाड़ी इनके साईड ही पेड़ में टकरा गई थी जिससे मौके पर ही उनकी  मौत हो गयी। रात में दो बजे स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना जवान की पत्नी को दिया। जवान के मौत की खबर आते ही परिवार में चीख पुकार मच गया। परिजनों के चीख पुकार सुन गांव वाले भी पहुँच गए। जवान के मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अमरजीत यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि राजनाथ यादव सहित अन्य लोग भी परिवार को ढाढ़स बधाने के लिए जवान के घर की तरफ रुख कर लिए।

रिपोर्ट बृजेश सिंह