भीमपुरा थाना क्षेत्र में प्रभारी संग समाजसेवी ने चलाया जागरूकता अभियान,जरूरतमंदों में वितरित की खाद्य सामग्री
भीमपुरा थाना क्षेत्र में प्रभारी संग समाजसेवी ने चलाया जागरूकता अभियान,जरूरतमंदों में वितरित की खाद्य सामग्री
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 15 मई 2020 ।। गुरुवार को थाना भीमपुरा के प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन द्वारा अपने मातहतों के साथ कोरोनावायरस महामारी के दौरान ग्राम गजियापुर,सेमरी के मस्जिद प्रांगण में एवं गोविंदपुर गांव के प्राथमिक स्कूल प्रांगण में अधिकाधिक ग्रामवासियों एवं ग्राम समिति के बीच जबर्दस्त जागरूकता अभियान चलाया।उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना भीमपुरा शिव मिलन उपनिरीक्षक ज़ाफ़र खान कांस्टेबल, राजबहादुर,दुर्गा यादव,मोहित कुमार,माहेश्वरी, संजय कुमार सक्रियता के साथ लगे रहे। जागरूकता अभियान के साथ ही प्रभारी निरीक्षक तथा टी एन मिश्रा विवेकानंद पी जी कालेज सेमरी बलिया द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री ,मास्क,बिस्कुट,साबुन सर्फ,शैंपू आदि आदि वितरित किया गया । गजियापुर ग्राम से प्रधान अनिल कुमार विक्रम,सरफराज,फखरुद्दीन,भोलागिरि,इरशाद,अवनीश,
वरुण,सगीर,भोला गिरी,गुड्डू गिरी,सेराज, पिंटू,सुनील,वकील आदि एवं ग्राम गोविंदपुर से ग्राम प्रधान पुष्पा,अनूप,
जयप्रकाश,रामप्रवेश,चन्दन,जितेंद्र,संतोष सिंह,पंकज, सनूप,हरेंद्र,आदि बहुत अधिक ग्रामीण स्त्री एवं पुरुष शांति समिति की बैठक में भाग लिया । थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन ने उपस्थित समस्त ग्राम वासियों से कोरोनावायरस महामारी से वचाव के उपाय बताए और समस्त ग्रामीण वासियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में सरकार द्वारा दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले पर अमल हो। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिद के इमाम/मौलवी को निर्देशित किया कि मस्जिद में नमाज सामूहिक नहीं पढ़ी जाएगी और सभी लोग नमाज अपने अपने घरों पर ही पढेंगे क्योंकि अधिक भीड़ होने से कोरोनावायरस महामारी के फैलने का खतरा है। आप सभी घर पर रहें, सुरक्षित रहें और घर से बाहर जब भी निकले तो मास्क जरूर लगाएं।
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 15 मई 2020 ।। गुरुवार को थाना भीमपुरा के प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन द्वारा अपने मातहतों के साथ कोरोनावायरस महामारी के दौरान ग्राम गजियापुर,सेमरी के मस्जिद प्रांगण में एवं गोविंदपुर गांव के प्राथमिक स्कूल प्रांगण में अधिकाधिक ग्रामवासियों एवं ग्राम समिति के बीच जबर्दस्त जागरूकता अभियान चलाया।उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना भीमपुरा शिव मिलन उपनिरीक्षक ज़ाफ़र खान कांस्टेबल, राजबहादुर,दुर्गा यादव,मोहित कुमार,माहेश्वरी, संजय कुमार सक्रियता के साथ लगे रहे। जागरूकता अभियान के साथ ही प्रभारी निरीक्षक तथा टी एन मिश्रा विवेकानंद पी जी कालेज सेमरी बलिया द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री ,मास्क,बिस्कुट,साबुन सर्फ,शैंपू आदि आदि वितरित किया गया । गजियापुर ग्राम से प्रधान अनिल कुमार विक्रम,सरफराज,फखरुद्दीन,भोलागिरि,इरशाद,अवनीश,
वरुण,सगीर,भोला गिरी,गुड्डू गिरी,सेराज, पिंटू,सुनील,वकील आदि एवं ग्राम गोविंदपुर से ग्राम प्रधान पुष्पा,अनूप,
जयप्रकाश,रामप्रवेश,चन्दन,जितेंद्र,संतोष सिंह,पंकज, सनूप,हरेंद्र,आदि बहुत अधिक ग्रामीण स्त्री एवं पुरुष शांति समिति की बैठक में भाग लिया । थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन ने उपस्थित समस्त ग्राम वासियों से कोरोनावायरस महामारी से वचाव के उपाय बताए और समस्त ग्रामीण वासियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में सरकार द्वारा दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले पर अमल हो। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिद के इमाम/मौलवी को निर्देशित किया कि मस्जिद में नमाज सामूहिक नहीं पढ़ी जाएगी और सभी लोग नमाज अपने अपने घरों पर ही पढेंगे क्योंकि अधिक भीड़ होने से कोरोनावायरस महामारी के फैलने का खतरा है। आप सभी घर पर रहें, सुरक्षित रहें और घर से बाहर जब भी निकले तो मास्क जरूर लगाएं।