Breaking News

सीतापुर में पिस्टल चेक करने में चली गोली, प्लाटून कमांडर घायल ट्रॉमा रेफर


सीतापुर में पिस्टल चेक करने में चली गोली, प्लाटून कमांडर घायल ट्रॉमा रेफर 
ए कुमार

सीतापुर 1 मई 2020 ।। मुरादाबाद नौ- बटालियन पीएसी के प्लाटून कमांडर के बाएं पैर में गोली लग गई। कमांडर पिस्टल को चेक कर रहा था इस दौरान गोली चल गई और पैर में जा लगी। आनन-फानन में  अधिकारियों ने उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। घटना  शुक्रवार शाम 4:30 बजे के समय की है। बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय प्लाटून कमांडर पूरन केड़ा सीतापुर के केंद्रीय आयुध भंडार में आमनेशन (गोला बारूद) लेने आए थे। सामग्री लेने के बाद वह 9-एमएम पिस्टल से चेक करने लगे। इसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई और गोली उनके बाएं पैर में जा धंसी। घटना की सूचना मिलते ही 11 बटालियन पीएसी के डीआईजी डॉ. मनोज कुमार व बटालियन के अन्य अधिकारी  एवं पुलिस विभाग के कई अधिकारी गण मौके पर पहुंचे।घायल प्लाटून कमांडर को  बटालियन के वाहन से ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्लाटून कमांडर को लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर किया है।मुरादाबाद 9 बटालियन पीएसी के कमांडेंट अशोक कुमार ने बताया कि, गोली लगने से घायल प्लाटून कमांडर पूरन सिंह केड़ा उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर का निवासी है। मुरादाबाद पीएसी बटालियन परिसर में वह अपनी बेटी मोनी और दामाद के साथ रहते हैं। अशोक कुमार ने यह भी कहा कि प्लाटून कमांडर के गोली लगने का मुख्य कारण उसकी स्वयं की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि कई बार इन लोगों को समझाया- बताया, पर ये लोग लापरवाही से बाज नहीं आते हैं।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098