Breaking News

बलिया : जागरूकता कार्य में लगे एनसीसी कैडेट्स : सन्देश का करें पालन





बलिया: कोविड-19 के दौरान बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने में सफल सहयोग करने के बाद एनसीसी के जांबाज कैडेट्स अब जागरूकता फैलाने में लग गए हैं। जनपद में 17 टीम बनाकर ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ आवश्यक सावधानियों की जानकारी का प्रचार-प्रसार पूरे जनपद में किया जा रहा है, जो अगले 10 दिनों तक लगातार चलेगा।
सभी ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायतों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सभी जनपदवासियों से यह अपेक्षा की है कि आपके परिवार के बच्चों द्वारा दिए जा रहे संदेश का पालन कर इनकी हौसला अफजाई करें।